आवरण के भीतर
आवरण के भीतर है एक आवरण और
भीतर के भीतर है एक आवरण और
भीतर के भीतर के भीतर है
एक आवरण औरनिर्विकार निरावरण दर्पण का,
जिसमें सब कूदते समाए चले जाते हैं ।
भीतर के भीतर है एक आवरण और
भीतर के भीतर के भीतर है
एक आवरण औरनिर्विकार निरावरण दर्पण का,
जिसमें सब कूदते समाए चले जाते हैं ।