गीत
जाने जीवन में क्यों हैं जंजाल इतने
दूर हो तुझ से बीतेंगे साल कितने
काम हैं जितने उतने इलजाम भी हैं
फूटती सुबहें हैं तो ढलती शाम भी है
भर छाती धँसकर जीता हूँ जीवन
कभी ये नियति देती उछाल भी हैं
जाने…
फैज इधर हैं उधर खय्याम भी हैं
लहरों पर पीठ टेके होता आराम भी है
खट-खट कर कैसे राह बनाता हूँ थोड़ी
जानता हूँ आगे बैठा भूचाल भी है
जाने…
दूर हो तुझ से बीतेंगे साल कितने
काम हैं जितने उतने इलजाम भी हैं
फूटती सुबहें हैं तो ढलती शाम भी है
भर छाती धँसकर जीता हूँ जीवन
कभी ये नियति देती उछाल भी हैं
जाने…
फैज इधर हैं उधर खय्याम भी हैं
लहरों पर पीठ टेके होता आराम भी है
खट-खट कर कैसे राह बनाता हूँ थोड़ी
जानता हूँ आगे बैठा भूचाल भी है
जाने…