तुम
टूटे हिस्से को रखती हो
बड़े जतन से संभालकर
किसी पुराने बक्से के भीतर
अपने आंसुओं और मुस्कुराहटों की
धीमी फुसफुसाहटों के बीच
तुम भी हंस पड़ती हो
आँखों से
चूल्हे की आंच से
करती हो लम्बी बातें
सपनों के पंख
छुपा कर
नींद की हथेली पर लिखती हो
अपनी करवटों की कहानी
धुओं से मिन्नतें करती हो
ले जाने को
अपनी चिट्ठियाँ बेनाम शहर की
तुम
कुहासे के पन्नों पर रचती हो
सर्द रातों की कंपकपाती
कवितायेँ