मैं अभी हारा नही हू
आज फिर ठोकर लगी
मैं गिरा
मुकद्दर हँसा
वो सोचता है जीत ली
बाजी है उसने आज मुझसे
पर मैं अभी हारा नही हू
वो जीत कर हारा हुआ सा खीज़ता
गुस्से में दांतों को कभी
मुट्ठी को अपनी भींचता
और मैं हँसता हुआ
फिर जोश में आगे बढ़ा
उसने कहा तू हार अपनी
मानता है क्यों नहीं
मैंने कहा तू भले ले
जीत इसको मान अपनी
पर मैं अभी हारा नही हूँ
ये हार मेरी हो नहीं सकती
ये तो है बस
एक पत्थर रस्ते का
ठोकर लगी मुझको जरा
पर मुझे आया समझ
इस रास्ते पर ठीक से चलना
अभी कई नए रास्तों पर
नए पत्थर ,
नई ठोकर
मिलती रहेंगी
और मेरी धमनियों
में भटकते कुछ खून को
लावा बना दिया करेंगी
इसलिए इन ठोकरों पर
खुश हूँ मैं
नई कुछ सीख पाकर
और फिर लड़ने को आगे
कुछ नई तरकीब पाकर
मैं लडूगा
आगे बढूँगा
क्योंकि स्वप्न मेरा है अधूरा
प्राण भी बाकि है मुझमें
और मैं हारा नहीं हूँ
मैं अभी हारा नहीं हूँ ..!!!!
मैं गिरा
मुकद्दर हँसा
वो सोचता है जीत ली
बाजी है उसने आज मुझसे
पर मैं अभी हारा नही हू
वो जीत कर हारा हुआ सा खीज़ता
गुस्से में दांतों को कभी
मुट्ठी को अपनी भींचता
और मैं हँसता हुआ
फिर जोश में आगे बढ़ा
उसने कहा तू हार अपनी
मानता है क्यों नहीं
मैंने कहा तू भले ले
जीत इसको मान अपनी
पर मैं अभी हारा नही हूँ
ये हार मेरी हो नहीं सकती
ये तो है बस
एक पत्थर रस्ते का
ठोकर लगी मुझको जरा
पर मुझे आया समझ
इस रास्ते पर ठीक से चलना
अभी कई नए रास्तों पर
नए पत्थर ,
नई ठोकर
मिलती रहेंगी
और मेरी धमनियों
में भटकते कुछ खून को
लावा बना दिया करेंगी
इसलिए इन ठोकरों पर
खुश हूँ मैं
नई कुछ सीख पाकर
और फिर लड़ने को आगे
कुछ नई तरकीब पाकर
मैं लडूगा
आगे बढूँगा
क्योंकि स्वप्न मेरा है अधूरा
प्राण भी बाकि है मुझमें
और मैं हारा नहीं हूँ
मैं अभी हारा नहीं हूँ ..!!!!